तालाब में नहाने गए दो मासूम की डूबकर मौत
बहराइच जिले में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई। काफी देर तक बच्चों के घर न पहुंचने पर ढूंढने पहुंचे परिजनों ने तालाब के पास कपड़ा देखा तो डूबने की आशंका हुई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें..नीरज चोपड़ा ने 13 साल बाद भारत को दिलाया ‘गोल्ड मेडल’
खैरीघाट थाना क्षेत्र के दलजीतपुरवा निवासी 11 वर्षीय अरमान व नौ वर्षीय पुत्र शाबान गांव के पास स्थित तालाब में गर्मी से निजात पाने के लिए नहाने गए थे। नहाने के दौरान शाबान तालाब के गहरे पानी में डूबने लगा। उसको बचाने के लिए अरमान भी पानी में कूद पड़ा। दोनों बालक गहरे पानी में चले गए। दोनों के घर न पहुंचने पर परिवारजनों को अनहोनी की आशंका जताने लगी।
परिवार के लोग ग्रामीणों संग बालकों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे। इसी दौरान तालाब के किनारे दोनों के पकड़े रखे हुए पाए गए। इससे आशंका जताई गई कि कहीं दोनों तालाब में तो नहीं डूब गए। एसओ ने गोताखोरों की टीम को बुलाकर जब तालाब को खंगलवाया तो दोनों के शव बरामद हो गए। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)