सीबीएसई पेपर लीक मामलाः केवल दिल्ली और हरियाणा के बच्चे ही देंगे दुबारा परीक्षा

0 15

न्यूज डेस्क — सीबीएसई पेपर लीक मामले में शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने री-एग्जाम की घोषणा की है। अब बारहवीं की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी।जबकि दसवीं बोर्ड की परीक्षा जुलाई में होगी।बता दें कि दसवीं बोर्ड की परिक्षाएं केवल हरियाणा और दिल्ली में ही होंगी क्योंकि पेपर लीक होने से यही राज्य प्रभावित किया है।

Related News
1 of 1,062

वहीं सीबीएसई पेपर लीक मामले में नया खुलासा हुआ है। सुत्रों के मुताबिक लीक हुए पेपरों को 10 वॉट्सऐप ग्रुप्स के माध्यम से लीक किया गया जिसमें 50 से ज्यादा सदस्य थे। इन सदस्यों में कुछ कोचिंग संस्थानों के शिक्षक भी थे। दिल्ली पुलिस लगातार इस वाट्सएप्प ग्रुप के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं इकोनॉमिक्स और 10वीं मैथ्स का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द होने के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। सीबीएसई पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार चारों तरफ से घिरती नजर आ रही है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर पांच सवाल दागे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को दबाने के लिए ‘ऑपरेशन कवरअप’ चला रही है। सीबीएसई ने 12वीं क्लास के इकोनॉमिक्स और 10वीं क्लास के मैथ्स का पेपर दोबारा कराने का फैसला किया है। 12वीं क्लास का इकोनॉमिक्स का पेपर मंगलवार को हुआ था जबकि बुधवार को 10वीं का मैथ्स का पेपर हुआ था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...