एक लाख से अधिक आबादी वाले इस शहर को मिला अमृत योजना का लाभ
औरैया- अमृत योजना के तहत प्रदेश के सभी मंडलों के जिलों से उन नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों का चयन किया गया है, जहां की आबादी एक लाख से अधिक है। इस योजना के तहत औरैया नगर पालिका का चयन हुआ है।
जिससे पेयजल की समस्या से जूझ रहे शहर वासियों को निजात मिलने की आश जाग गयी है। शहर में एफएसी इंडिया ने पाईप लाईन बिछाने का काम भी शुरू कर दिया है। लाईन बिछने के बाद सर्वे कर प्रत्येक घर को निशुल्क में पानी का कनेक्शन दिया जायेगा।
केंद्र की एक अच्छी योजना
जिले की एकल नगर पालिका को एक लाख से अधिक आबादी में चयनित किया गया है। नगर पालिका के मोहल्ला सैनिक कालोनी और तिलक नगर में पेयजल की अधिक किल्लत है। सैनिक कालोनी निवासी रामविलास बताते हैं, ‘अमृत योजना से सभी लोगों में व्याप्त पेयजल की समस्या दूर होगी और केंद्र की ये एक अच्छी योजना है’।
एएफसी इंडिया करेगी जिले में काम
जिले में अमृत योजना का कार्य एएफसी इंडिया लिमिटेड करेगी। सहयोगी के लिए अरूणोदय एनजीओ को भी लगाया गया है। टीम पहले शहर और कस्बों में जाकर सर्वे शुरू करेगी। इसके बाद जहां लोगों को पीने के पानी की समस्या है, वहां कनेक्शन करा पानी पहुंचायेंगी। इसके लिए जिले की एकल नगर पालिका ईओ और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इसकी जानकारी जिले के नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने देते हुए बताया कि, अमृत योजना का काम जिले में एएफसी इंडिया करेगी। सहयोग में अरूणोदय काम करेगी। बैठक कर तैयारी पूरी कर ली गई है संभवतः अगले माह से काम जिले में शुरू हो जायेगा।