एक वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ योगी का गड्ढा मुक्त सड़क का फरमान
फतेहपुर–प्रदेश में योगी सरकार के एक वर्ष पुरे होने पर फतेहपुर जिले की सड़क काफी ख़राब थी | शहर की सड़क भी पूरी तरह गड्ढा मूक्त नहीं दिखी | फतेहपुर जिला क्षेत्रफल में काफी बड़ा है ।
जिला मुख्यालय से गांव की सड़को को जोड़ने व् गड्ढा मूक्त का फरमान एक वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ |वही इस बारे में शहर के लोगो से बात की गई तो बताया की योगी जी ने 80 फीसदी सड़को को गड्ढा मूक्त कर दिया है लेकिन अभी पूरी तरह से गड्ढा मूक्त नहीं हुआ है | वही इस बारे में गांव के लोगो से बात की गई तो बताया की गांव की सड़क कई साल से ख़राब है । यहां के विधायक आज तक गांव नहीं आये है गांव से जिला मुख्यालय की रास्ता 15 मिनट की है लेकिन गांव की सड़क ख़राब होने से काफी समय लगता है ।यहां लोगो की मांग है की योगी जी इस और ध्यान दे | वही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के कार्यालय में न होने से कोई भी कैमरे में बोलने से मना कर दिया |
(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर)