देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड का सीएम योगी ने किया उद्घाटन
गाजियाबाद — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में शुक्रवार को देश के सबसे लंबे छह लेन सिंगल पिलर पर बनी एलिवेटेड रोड का लोकार्पण किया. इसके अलावा सीएम योगी कविनगर रामलीला मैदान से जिले में 1791.63 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया..
जिनमें जीडीए की दस, विद्युत, शिक्षा, अग्निशमन और सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग की आठ परियोजनाएं शामिल हैं.गाजियाबाद में बने देश के इस सबसे लंबे एलिवेटेड रोड पर आज से ही दुपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ने लगेंगे. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुटकी ली है. अखिलेश ने लिखा है ‘राम राम जपना पराया काम अपना’.
इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पूर्व पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को नजर बंद करना शुरू कर दिया गया था. विरोध की आशंका पर पूर्व प्रदेश महिला आयोग की सदस्य राज देवी चौधरी के घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गयी थी. खबरों की मानें तो राज देवी चौधरी को पुलिस ने नजरबंद किया. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाये जाने की आशंका को लेकर यह कार्रवाई की गयी.
यहां चर्चा कर दें कि कुछ दिन पूर्व ही सपा नेताओं ने एलिवेटेड रोड को सपा सरकार की सौगात बताते हुए उद्घाटन कर दिया था जिसके बाद सपाइयों पर गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गयी थी. गौर हो कि 10.30 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड का निर्माण नवंबर 2014 में शुरू हुआ था. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 1147.60 करोड़ की लागत से निर्माण कराया है.