पहले ओलावृष्टि और अब आग ने बची फसल कर दी खाक,किसान परेशान
महोबा– पत्थर मण्डी कबरई क्षेत्र में मकान व खेत में आग लग जाने से भगदड़ मच गयी। मकान व खेत में लगी फसल आग की चपेट में आ गयी जिससे पूरी फसल जल गयी। इस घटना से पीडि़त परिवारों में कोहराम मचा है । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों के सहयोग से आग की घटना पर काबू पाया जा सका।
बताया जाता है एक तो वैसे ही यहां के लोग व किसान ओलावृष्टि से पूरी तरह से तबाह हो चुके है । रही – सही कसर दैवीय आपदाओं ने पूरी कर दी है। कबरई कस्बा निवासी कालीदीन वर्मा के मकान पर दोपहर के समय जब वह दुकान पर था अचानक आग लग गयी । देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया । आग से घर में रखा सामान गेहूं, बर्तन, कपड़े जलकर राख हो गये तथा नगद 20 हजार रूपये भी जो उसके घर में रखे थे वह भी आग के हवाले हो गये। अग्निकाण्ड की घटना से पीडि़त को दो लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
इसी प्रकार बीला दक्षिण में छोटेलाल के खेत पर लगी फसल में आग लग गयी। आग से पूरी फसल व वही रखी मोटर साईकिल व सामान भी जलकर खाक हो गया। खेत में फसल में लगी आग देख ग्रामीणों ने शोर- शराबा मचाया और मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया , लेकिन तब तक आग ने अपना काम पूरा कर दिया था। किसान छोटे लाल का कहना है कि एक तो वैसे ही वह पहले से परेशान था ।ओलावृष्टि ने फसल बर्बाद हो गयी थी और जो थोड़ी बहुत बची थी वह आग की घटना से पूरी हो गयी। पीडि़त परिवारों ने शासन- प्रशासन से मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।
(रिपोर्ट- तेजप्रताप सिंह, महोबा )