जब मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने लगे स्मिथ, कहा-जिंदगी की सबसे बड़ी गलती

0 48

स्पोर्ट्स डेस्क — बॉल टैम्‍परिंग मामले में दोषी ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्‍तान स्टीव स्मिथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए और सवालों का जवाब देते हुए फूट-फूट कर रो पड़े.  उन्‍होंने कहा कि आप मुझे क्षमा करें. मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में इसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं.

स्मिथ ने कहा कि मैंने एक बहुत गलत फैसला लिया जिसके परिणाम मुझे समझ में आ रहे हैं. इस दौरान स्मिथ कई बार रो पड़े और रोते हुए ही उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को अलविदा कहा.स्मिथ ने कहा, अच्छे लोग भी गलती करते हैं. मैंने भी बड़ी गलती की है और यह सब होने दिया. मैंने अपनी तरफ से फैसले लेने में गलती की. उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा.

Related News
1 of 296

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने रोते हुए कहा,मेरी जानकारी में यह पहली बार हुआ है. मैं आपको इस बात से आश्वस्त कर सकता हूं कि यह दोबारा नहीं होगा. मैं आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान था. यह सब मेरे सामने हुआ. मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.संवाददाता सम्मेलन खत्म करने से पहले स्मिथ ने कहा,मैं दिल से शर्मिदा हूं. मैं क्रिकेट को प्यार करता हूं. मैं युवा खिलाड़ियों को इस खेल के लिए प्रेरित करना चाहता हूं. चाहता हूं कि बच्चे इस खेल को खेलें. यह घटना बुहत दुख देने वाली है. यह मुझे काफी तकलीफ देती है. मैंने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को जो दर्द दिया है, उसके लिए दिल से माफी मांगता हूं.

IPL 2018: डेविड वॉर्नर की बर्खास्तगी के बाद इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्‍ट के दौरान बॉल टैम्‍परिंग से जुड़ी घटना को लेकर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया है.  इन दोनों खिलाड़ि‍यों को ऑस्‍ट्रेलिया वापस भेज दिया गया है. बीसीसीआई ने भी आईपीएल 2018 से इन दोनों खिलाड़ि‍यों को बाहर कर दिया है.बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. बाद में स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने माना था कि यह टीम की योजना थी. इस बारे में डेविड वार्नर को भी पता था. 

अब IPL से भी हटाए गए स्टीाव स्मिथ और डेविड वार्नर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...