उत्तर प्रदेश की 126 महिलाओं को सीएम योगी ने किया सम्मानित

0 13

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश की 126 महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि ये पुरस्कार अपने और पराए के आधार पर नहीं बल्कि अपने-अपने क्षेत्र में किए गए योगदान के आधार पर दिए गए हैं.

Related News
1 of 296

योगी ने कहा, “हम सबके लिए प्रसन्नता का क्षण है कि एक साथ इतनी महिलाओं को सम्मानित करने का अवसर मिला. पिछले वर्ष हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में टॉप 10 में जगह बनाने वाले मेधावियों को सम्मानित करने का कार्य भी हमने शुरू किया है. यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि टॉप 10 में शामिल 147 विद्याार्थियों में से 99 सिर्फ बालिकाएं थीं. बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

उन्होंने कहा कि कुछ जिले ऐसे हैं, जहां बालिकाओं के साथ भेदभाव की शिकायतें आती हैं. लिंगानुपात में भारी अंतर देखने को मिल रहा है. भेदभाव खत्म करने को एक वर्ष के दौरान बहुत काम हुआ है, लेकिन अभी और सुधार की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि समाज में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिसके लिए कार्य किए जाने की आवश्यकता है. प्रयास समाज के बीच से ही होना चाहिए. जो व्यक्ति समाज के लिए कार्य करेगा, उसे हमारी सरकार सम्मानित करेगी.

इसके अलावा सीएम लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने ठुमरी, दादरा, चौती, होरी और कजरी गायक पं. धर्मनाथ मिश्र और गजल, ठुमरी और शास्त्रीय संगीत गायक उस्ताद सखावत हुसैन खान को बेगम अख्तर पुरस्कार 2017-18 प्रदान कर सम्मानित किया.पंडित धर्मनाथ मिश्र वाराणसी के और उस्ताद सखावत हुसैन खान रामपुर के निवासी हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...