फर्जी बैंक शाखा का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार
बलिया — आज कल देश मे बैंको , को लेकर हर तरफ चर्चाओ का बाजार गरम हैं, कही कोई बैंको के पैसे लेकर विदेश भाग रहा हैं तो कही बैंको के घोटाले की खबर आ रही है तो कहीं फर्जी बैंक के शाखा खोलकर जनता के गाढ़ी कमाई को चुना लगाया जा रहा है।
ताजा मामला बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के मुलायम नगर में कर्नाटका बैंक लिमिटेड बैंक के नाम से फर्जी शाखा पर पुलिस ने छापामारकर फर्जी शाखा प्रबंधक सहित 03 महिला और 01 कर्मचारी को गिरफ्तार कर जाच पड़ताल कर रही है |
बलिया फेफना थाना क्षेत्र के मुलायम नगर स्थित एक मकान में पुलिस दल बल के साथ पहुच कर छापेमारी करने लगी जिसको देखकर सब दंग रह गये।आपको बता दे कि कर्नाटका बैंक लिमेटेड का बलिया जनपद में फर्जी शाखा खोलकर कई महीनो से जनता के गाढ़ी कमाई में डाका डाला जा रहा था और किसी को कानो कन खबर नही थी।कर्नाटका बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर की माने तो बलिया में कर्नाटका बैंक की कोई शाखा है ही नही जो शाखा चलायी जा रही है फर्जी है।
वही बलिया पुलिस को असिस्टेंट जनरल मैनेजर के सुचना के आधार पर छापमारी की गयी |पुलिस द्वारा छापेमारी में फर्जी शाखा से 03 महिला कर्मचारी 02 पुरुष कर्मचारी 03 लैपटॉप सहित 1 लाख 37हजार नगद फिक्स डिपाजिट के कागजात सहित 17 कस्टमर के खाता को पुलिस ने जब्त किया।
(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी,बलिया)