सीएम का बस्ती दौरा आज, करो़ड़ों की देंगे सौगात
बस्ती — शुक्रवार को CM योगी बस्ती जिले के दौरे पर होंगे इस दौरान बंद पड़ी मुंडेरवा चीनी मिल के मैदान में नई चीनी मिल का शिलान्यास करेंगे।जो 3 करोड़ पच्चासी लाख की लागत की बन रही है। इसके अलावा 40 करोड़ रूपये एक और परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे जिसमें pwd विभाग की कुछ सड़कें उद्यान विभाग और महिला पॉलिटेक्निक शामिल है।
जबकि 22 लाभार्थियों को अन्य योजना के तहत प्रमाण पत्र देंगे वही जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी मुस्तैद दिख रहा है।बता दें कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर तीन एडिशनल एसपी 8 सीओ 107 सब इंस्पेक्टर 34 इंस्पेक्टर दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर छः महिला इंस्पेक्टर 472 कांस्टेबल 31 महिला सिपाही मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाए गए हैं और दो कंपनी PAC भी लगाई गयी है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएम योगी बस्ती दौरे पर रहेंगे।जहां वो मुण्डेरवा में नई चीनी मिल का शिलान्यास करेंगे।मुण्डेरवा में नई चीनी मिल बनाने में लगभग 385 करोड़ का खर्च आएगा,385 करोड़ की लागत से मिल को बना कर चलाया जाएगा,इस में एक बिजली प्लांट भी लगाया जाएगा जिससे 27 मेगावाट बिजली पैदा होगी।
ये है पूरा कार्यक्रम
12.55 बजे मुण्डेरवा में सीएम का हेलीकाप्टर लैण्ड करेंगा,1 बजे नई चीनी मिल का शिलान्यास करेंगे,1 से 2 बजे के बीच 40 करोड़ की लागत से बनने वाली 17 परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे,2.35 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
इन्हें मिलेगा फायदा
मुण्डेरवा चीनी मिल के शुरू होने पर लोगों में काफी उत्साह दिखाई पड़ रहा है।इस मिल के शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। आपको बता दें सरकार के पद ग्रहण के बाद बस्ती के मुंडेरवा और गोरखपुर के पिपराइच में नए चीनी मिल के निर्माण की घोषणा हुई थी। हालांकि मुंडेरवा में चीनी निगम की मिल यूनिट थी लेकिन सरकारी उदासीनता और बकाया गन्ना मूल्य के चलते 2002 के आंदोलन में में तीन किसानों की फायरिंग में मौत हो गई थी।मुण्डेरवा मिल को चालू कराने की काफी सालों से मांग चल रही थी।
लेकिन सरकार के इस कदम से गन्ना किसानों और मिल कर्मचारियों के चेहरे पर फिर से मुस्कान नजर आ रही है वही बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री के आने से लोगों को रोजगार मिलेगा और इस क्षेत्र का विकास होगा साथ ही सबसे बड़ी बात उन्होंने कहा कि शहीद किसानों के परिजनों को इस चीनी मिल में नौकरी दिलाने का प्रयास करूंगा।
(रिपोर्ट-अमृत लाल,बस्ती)