CBSE बोर्ड : 10 वीं, 12 वीं की दोबारा होगी परीक्षा

0 12

नई दिल्ली–केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं के इकोनॉमिक्स और 10वीं के मैथ्स का पेपर दोबारा कराने का फैसला किया है। हालांकि, अभी ये जानकारी नहीं दी है कि ये एग्जाम कब होंगे। यही कहा जा रहा है कि परीक्षाओं की तारीख का एलान एक हफ्ते में किया जाएगा।

Related News
1 of 56

बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम में पेपर लीक होने की खबरें आ रही थीं। पुलिस कुछ मामलों की जांच भी कर रही है। दरअसल 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षा की तारीख की घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जाएगी। 

इस साल 5 मार्च से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई के मुताबिक इस साल दसवीं की परीक्षा में 16 लाख, 38 हजार, 428 और बारहवीं की परीक्षा में 11 लाख, 86 हजार, 306 परीक्षार्थी रजिस्टर हुए थे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...