जिला अस्पताल के सर्जन का भ्रष्टाचार संबंधी वायरल वीडियो देख चढ़ा डीएम का पारा
फतेहपुर — प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद प्रदेश को अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का दावा फेल होता नजर आ रहा है। ऐसा ही एक खुलासा फतेहपुर जिले में हुआ। यहां के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में तैनात सर्जन नरेश विशाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल होने के बाद जिला प्रशासन भी सकते में आ गया।
वायरल वीडियो में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के एक डॉक्टर एक युवक को यह समझाते हुए नजर आ रहे हैं की जिले में हो रहे खनन कराने के लिए डीएम भी पैसा ले रहे हैं , अगर हम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पैसा ले रहे हैं तो बुरा क्या है। इस वायरल वीडियो को डीएम ने देखने के बाद डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारिओं को निर्देशित किया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर कोतवाली में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बताते चले की यह वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ था उसी दिन डीएम ने वीडियो देखने के बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। वहीँ इस मामले में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ हरिगोविंद ने बताया की डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सर्जन नरेश विशाल का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे जिले के अधिकारिओं व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारिओं द्वारा पैसे की लेनदेन की बात की गयी थी। इस मामले में डीएम के आदेश पर सदर कोतवाली में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )