रेलवे द्वारा क्रासिंगों को किया जा रहा था बंद ,विरोध में ग्रामीणों ने रोक दी ट्रेन
फर्रुखाबाद–जिले में रेलवे विभाग द्वारा क्रासिंगों को बंद किया जा रहा था। उसी के चलते आज क्रासिंग 140 सी को बंद करने के लिए रेलवे कर्मचारी पहुंचे थे ।तभी आस पास गांव वालों ने रेलवे टैक पर जाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।उसी समय उत्सर्ग एक्सप्रेस गुजरने वाली थी तभी ग्रामीणों से उसको रोक लिया।
ट्रेन लगभग 10 से 15 मिनट तक रेलवे टैक पर खड़ी रही उसी ट्रेन से उतरे रेलवे अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाया कि यह केंद्र सरकार का काम है।रेलवे के काम को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी नही रोक पाए थे।इसलिए आप लोग आपस मे बातचीत कर लो क्योकि डीएम द्वारा आदेश मिलने के बाद ही इसको बन्द किया जा रहा। इस क्रासिंग बन्द होने से लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के लोग परेशान होंगे।जिनमे रसूलपुर,कुंदन नगला, महमूदपुर, द्वारिकपुर,भुलनपुर, कैलाशपुरी,गोपालपुर,चौसपुर,पिथूपुर,लेनगांव इस गांव की 80 प्रतिशत खेती करने वाले लोग इसी क्रासिंग से अपने खेतों पर जाते आते है।लैनगांव के प्रधान सुनील ने बताया कि इस क्रासिंग के बन्द होने सभी ग्रामीणों के सामने बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जायेगी।क्योकि किसी को यह नही मालूम कि किस रास्ते से मुख्य मार्ग तक जाना है दूसरी तरफ रेलवे विभाग द्वारा कोई दूसरे रास्ते का भी इंतजाम नही किया है।
यदि जो लडकिया स्कूल कालेज जाती है उसके साथ कोई घटना होती है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा इस बात को लेकर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नही है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि क्रासिंग बन्द की गई तो हम लोग का आंदोलन और भी तेज हो जायेगा।जिसकी जिम्मेदारी रेलवे विभाग की होगी इस रेलवे लाइन से कोई भी गाड़ी नही गुजरने देंगे।मौके पर पहुंचे एक रेलवे अधिकारी ने बोलने से साफ मना कर दिया लेकिन गांव वालों से अपना पीछा छुड़ाने के लिए उनके कह दिया कि हम तो केबल पटरी चेक करने आये हुए थे मुझे क्रासिंग बन्द व खुलने से कोई लेना देना नही है।ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कमालगंज पुलिस ग्रामीणों के जाने तक मौके पर डटी रही थी।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार , फर्रूखाबाद )