पंचायत ने सुनाया नाबालिग से ‘रेप के बदले रेप’ करने का फैसला
न्यूज डेस्क– पाकिस्तान में रेप के बदले रेप का फरमान सुनाने वाली पंचायत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु हो गई है। इस मामले में पाकिस्तान की लाहौर पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। और अदालत ने पुलिस को संबंधित मामले में पूछताछ करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है।
साथ ही कोर्ट ने भी ये साफ कर दिया है कि इस एक हफ्ते में आरोपियों को जमानत नही मिलेगी।
हैरान कर देने वाला फैसला
पाकिस्तान के पंजाब राज्य से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुल्तान शहर के जिरगा गांव में काफी पुराने एक रेप में पंचायत की तरफ से ‘रेप के बदले रेप’ का फैसला सुनाया था। यह गांव लाहौर से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है। वही पुलिस ने इस मामले में पंचायत के सदस्यों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए क्या था पूरा मामला
पंचायत ने 12 साल की लड़की के रेप के बदले 16 साल की लड़की से रेप करने का आदेश दिया था। जिसने भी इस फैसले को सुना वो हैरान रह गया। वही पंचायत के इस फैसले के बाद पंचायत की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तानी पुलिस के मुताबिक 20 मार्च को पीरमहल के गरीबाबाद इलाके में एक व्यक्ति ने एक लड़की से रेप किया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही। तो उसन कोर्ट के बाहर इस केस का निपटारा करने का फैसला किया। इसके बाद मामला पंचायत के पास पहुंचा। जिसके बाद पंचायत ने आरोपी की बहन के साथ ही रेप करने का फैसला सुना दिया।
परिवार को नही था एतराज
इस घटना के बाद दोनो परिवार के लोग इस बात पर राजी हुई थे। कि रेप के बदले रेप से मामले को खत्म किया जाएगा। इस तरह के बदले को वानी कहा जाता है। जो कि वहां के ग्रामीण इलाको में अभी भी चलता है। हालाकि कानून ने इस तरह के फैसलो पर प्रतिबंध लगा ऱखा है।