इसलिए अर्द्धनग्न हुए बीएड टेट-2011 पास अभ्यर्थी…

0 23

लखनऊ– बीएड टेट-2011 पास अभ्यर्थियों ने शनिवार को एक बार फिर राजधानी में हज़रतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया और अर्द्धनग्न हो कर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को दोहराया।

Related News
1 of 1,456

गौरतलब है कि बीएड टेट-2011 पास अभ्यर्थी पिछले लगभग 6 महीनों से नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन कर रहे है और गत दिवस ही हज़रतगंज स्थित भाजपा मुख्यालय पर लाठी-डण्डे खा चुके है। एक लाख बीएड टेट-2011 पास अभ्यर्थी नियुक्ति को लेकर आए दिनों धरना-प्रदर्शन कर रहे है और बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल तथा उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से आश्वासन मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही होती दिखाई नहीं दे रही है।

कल भाजपा मुख्यालय पर लाठी खा कर अस्पताल पहुंची मीरा कमल ने कहा कि नवरात्रों के पावन अवसर पर भी महिलाओं के साथ पुलिस ने अभद्र किया और औरतों को पकड़-पकड़ कर मारा पीटा। आज सुबह से चल रहे प्रदर्शन में फैज़ाबाद से आई रीता सिंह बेहोश हो गई जिन्हें एम्बुलेन्स में लाद कर अस्पताल ले जाया गया। बीएड टेट-2011 पास अभ्यर्थी ज्योति ने योगी जी से मिलने की मांग करते हुए कहा की क्या हम लोगों ने बीएड टेट परीक्षा पास कर के कोई अपराध कर दिया है जो सरकार हमें मार रही है। सुनील यादव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश की भी अनदेखी कर रही है जिसका ख़ामियाजा भाजपा को 2019 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...