दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अस्पताल में भर्ती…

0 665

बॉलीवुड जगत के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं दिखा रहा है. बुधवार सुबह अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और अभिनेता राज कौशल का निधन हो जाने के बाद एक और टेंशन देने वाली बात सामने आ रही है. बॉलीवुड के 90 दशक के अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उन्हें निमोनिया होने की बात कही जा रही है. शाह से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें..बिहार सरकार ने बोर्ड और आयोग को भरने की कर ली तैयारी, ये होगा फार्मूला…

नसीरुद्दीन शाह के साथ पत्नी व बच्चे मौजूद

अस्पताल में नसीरुद्दीन शाह के साथ पत्नी और उनके बच्चे साथ मौजूद हैं. डॉक्टरों के अनुसार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. इससे पहले आज सुबह अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल (49) का का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. राज ने एक फिल्म अभिनेता के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा था. बताया जा रहा है कि राज एक फिल्मकार भी रहे हैं.

दिलीप कुमार को भी सांस लेने में हो रही दिक्कत

Related News
1 of 284

बता दें कि राज कौशल के निधन के बाद सोशल मीडिया पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के निधन की खबर तेजी से उड़ने लगी. अभिनेता पूरी तरह ठीक है और अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. नसीरुद्दीन शाह के अस्पताल में भर्ती होने वाली खबर के बाद अभिनेता दिलीप कुमार की भी खबर सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...