अमिताभ ने चुकाया बहू एेश्वर्या का लोन, अब जूनियर बच्चन हैं इनके कर्जदार

0 19

लखनऊ — बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात लोग जानना चाहते हैं।दरअसल शुक्रवार रात जया बच्चन देश की सबसे अमीर सांसद बन गईं। उन्होंने  नामांकन के दौरान अपनी 10 अरब की संपत्ति घोषित की थी।

राज्यसभा सांसद बनते ही जया बच्चन के माध्यम से बच्चन फैमिली की कुछ ऐसी ही जानकारियां सामने आई हैं। जया को उत्तर प्रदेश से एक बार फिर समाजवादी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा का सदस्य चुना गया।

दरअसल 2012 के एफिडेविट में अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन से लिया 49.4 करोड़ का पर्सनल लोन डिक्लेयर किया था। इसके अलावा उन्होंने खुद को बहू एश्वर्या राय बच्चन का 21.4 करोड़ का कर्जदार बताया था।2018 के हलफनामे में ये दोनों लोन अमिताभ चुकता कर चुके हैं। इस बार उन्होंने जूनियर बच्चन को अपना कर्जदार बताया है।सूत्रों की माने तो अभिषेक बच्चन ने पापा से 141 करोड़ रुपए का पर्सनल लोन लिया है। इसके अलावा भाई अजिताभ बच्चन ने भी अमिताभ से 1.21 करोड़ का कर्ज लिया है।

Related News
1 of 281

वहीं अमिताभ और जया बच्चन पर 105.6 करोड़ का कर्जा है। पिछले 6 सालों में यह कर्ज काफी कम हुआ है। 2012 में सबमिट किए एफिडेविट में जया ने 150 करोड़ का कर्ज दिखाया था।इस कर्ज में कुछ पर्सनल लोन भी शामिल हैं, जिन्हें बच्चन फैमिली ने परिजनों से लिया है। दरअसल चुनावी हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन ने बेटे अभिषेक से 46.65 करोड़ का लोन ले रखा है। यही नहीं, उन्होंने हसबैंड अमिताभ से लगभग 40 करोड़ का कर्ज लिया है।

बेटी भी हैं कर्जदार

एफिडेविट के मुताबिक अमिताभ की बेटी श्वेता ने पापा से 7 लाख रुपए और मां जया बच्चन से पौने पांच लाख रुपए का लोन लिया है।इसके अलावा जया के एफिडेविट में अमिताभ बच्चन पर 18.3 करोड़ रुपए का कर्ज है।उन्होंने कभी अपनी मां तेजी बच्चन से 1.9 लाख रुपए का लोन लिया था, जो आज भी बकाया है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...