इन तरीकों से बचाएं फेसबुक पर अपना डेटा चोरी होने से…

0 21

न्यूज़ डेस्क– फेसबुक से हो रहे डेटा चोरी का मामला गर्माता ही जा रहा है । ऐसे में फेसबुक यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट की कुछ सेटिंग्स चेंज करके सिक्योर हो सकते हैं। 

-फेसबुक पर सेटिंग्स में जा कर ‘सिक्योरिटी सेटिंग्स’ पर जाएं। उसके बाद वेयर ‘यू हैव लॉग्ड इन’ पर जा कर ‘एंड एक्टिविटी’ पर क्लिक करेंगे तो जहां भी आपने लॉगइन कर के भूल गए होंगे वहां से लॉगआउट हो जाएगा।

-अपने फेसबुक अकाउंट का के होमपेज पर जा कर दाई तरफ बने आइकन पर क्लिक करें। इसमें आपको ‘सी मोर सेटिंग्स’ लिखा दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको ‘प्राइवेसी सेटिंग्स एंड टूल्स’ का ऑप्शन नजर आएगा। इसपर क्लिक करेंगे तो ‘हू कैन सी माई फ्यूचर पोस्ट्स’ का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक पर आप ‘ओन्ली मी’ का विकल्प चुन लें।

-फेसबुक आपके पोस्ट को आपके फॉलोअर्स को भी देखने की अनुमति दे देता है। आप इस सेटिंग को भी चेंज करें। ऐसा करने के लिए सेटिंग्स में जा कर ‘फॉलोअर्स’ का ऑप्शन आएगा। इसके बाद ‘हू कैन फॉलो मी’ के ऑप्शन पर क्लिक करके ‘एव्रीबडी’ से ‘फ्रेंड्स’ कर दें।

-अपने फेसबुक अकाउंट के लॉगइन अलर्ट को ऑन कर लें। इससे अगर कोई भी आपके अकाउंट को खोलने की कोशिश करेगा तो आपके पास मेल और एसएमएस आ जाएगा। इसके लिए आप सेटिंग्स पर जा कर ‘सिक्योरिटी सेटिंग्स’ पर जाएं। फिर ऑगइन अलर्ट को ऑन कर लें।

Related News
1 of 56

-हमेशा https:// पर जरूर ध्यान दें। केवल उन्हीं ब्राउजर से लॉगइन करें जिनते वेब एड्रेस में https:// जरूर आता हो।

-फेसबुक अकाउंट पर जरूर सिक्योरिटी कोड जनरेट करें। ऐसा करने से आपको अपने अकाउंट से जुड़े सभी जानकारी मिलती रहेगी। ये सेटिंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। अगर इसको एक्टिव करना है तो सेटिंग पर जा कर ‘सिक्योरिटी सेटिंग्स’ पर जाएं और फिर ‘कोड जनरेटर’ से एक नंबर मिलता है। इसको 30 सेकेंड के अंदर ही एंटर करना होता है। इससे आपको फायदा होगा क्योंकि अगर कोई भी आपके अकाउंट से लॉगइन करने की कोशिश करेंगा तो आपके मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

-आपके पास अक्सर ढेरों फ्रेंड रिक्वेस्ट आती होंगी। जिनको आप नहीं जानते। कोई-कोई तो बार बार रिक्वेस्ट भेजते हैं। वो हैकर्स हो सकते हैं। ऐसे ही लोगों से बचने के लिए अपनी सेटिंग्स चेंज करें। सेटिंग्स में जा कर ‘हू कैन कॉन्टैक्ट मी’ में ‘हू कैन सेंड यू फ्रेंड रिक्वेस्ट’ आएगा। उसमें आपको बस ‘एव्रीवन’ से ‘फ्रेंड्स ऑफ फ्रेंड्स’ कर लें।

-अक्सर आपके पास बेकार के मैसेजेस आते होंगे। आप इन मैसेज के आने पर भी रोक लगा सकते हैं। इसके लिए आप ‘हूज मैसेजेस डू आई वॉन्ट फिल्टर्ड इनटू माई इनबॉक्स’ पर क्लिक करें। इसमें दो विकल्प आपको नजर आएंगे ‘बेसिक’ और ‘स्ट्रिक्ट’, इसके बाद आप अपनी सहूलियत के अनुसार सेटिंग करें।

-आपके फ्रेंड्स आपको कई चीजों में टैग करते होंगे। ‘टाइमलाइन एंड टैगिंग सेटिंग्स’ में जा कर सेटिंग्स चेंज करनी होगी।

-अपने फेसबुक अकाउंट से अपना ई-मेल एड्रेस हाइड कर लें। इसको भी आप ‘हू कैन लुक यू अप यूजिंग द ई-मेल अड्रेसेज यू प्रोवाइडेड?’ पर क्लिक कर के ‘एव्रीवन’ से ‘फ्रेंड्स’ कर लें।

-अगर आपने अपना फोन नंबर फेसबुक पर डाला हुआ है तो वो भी यहां से चोरी हो सकता है। इससे बचने के लिए आप ‘हू कैन लुक यू अप यूजिंग द फोन नंबर यू प्रोवाइडेड’ पर क्लिक कर ‘एव्रीवन’ से ‘फ्रेंड्स’ कर लें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...