राज्यसभा चुनाव: मतदान शुरू, UP में 10वीं सीट फंसी,एक क्रॉस वोटिंग

0 18

नई दिल्ली– संसद के उच्च सदन राज्यसभा की 58 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। शाम तक में इसके नतीजे भी आ जाएंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू होगी जो शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।

Related News
1 of 296

वोटों की गिनती पूरी होने के बाद देर शाम तक राज्यसभा सीटों के नतीजे सामने आ जाएंगे। जिन 16 राज्यों में राज्यसभा चुनाव हैं उनमें सबसे ज्यादा 10 सीटें उत्तर प्रदेश में है। यूपी में चुनाव काफी दिलचस्प और दांवपेच वाला साबित होने जा रहा है। बीएसपी के 17 विधायकों ने अपना वोट डाल दिया है। बीएसपी विधायक वंदना, लालजी वर्मा को दिखाकर वोट डाला तो लालजी वर्मा, उमाशंकर सिंह ने भी वोट डाला। अरूण जेटली के लिए बीजेपी विधायकों ने वोटिंग की। सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, दलबहादुर कोरी, आशुतोष टंडन, सतीश महाना ने भी राज्यसभा के लिए वोटिंग की । कांग्रेस के विधायकों ने भी  मतदान किया। कांग्रेस के सातों विधायकों ने बीएसपी को वोट दिया।

धर बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी को वोट दिया। विधायक अनिल सिंह का कहना है कि -‘मैंने बीजेपी को वोट दिया।बाकी विधायकों का नहीं पता। मैनी अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया है। ‘

एक तरफ बीजेपी ने अपना नौवां उम्मीदवार जिताने के लिए बड़ा दांव चलते हुए विपक्षी खेमे में सेंध लगा दी है। बीएसपी विधायक अनिल सिंह बीजेपी कैंप में दिखे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एसपी मुखिया अखिलेश यादव की पूरी कोशिश है कि गठबंधन की राजनीति को चमकाने के लिए बीएसपी उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर को राज्यसभा पहुंचाया जाए।  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...