फिल्मी स्टाइल में कोटेदार को गोलियों से छलनी किया

0 35

फर्रुखाबाद –जिले में कार से जा रहे ग्रामीणों पर पुरानी रंजिश के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।जिससे कोटेदार सहित दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने दोनों ग्रामीणों को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया है।

दरअसल थाना मेरापुर के ग्राम हथौड़ा निवासी 22 वर्षीय आशुतोष पुत्र गिरीश चन्द्र आल्टो कार से फर्रुखाबाद जा रहा था। उनके साथ में गाँव के ही शेरसिंह पुत्र वेदराम, प्रवेश पाठक पुत्र झब्बू लाल, जनपद एटा के नगला बल्लभ अलीगंज निवासी देवेन्द्र पुत्र राकेश यादव, सुरेन्द्र चन्द्र पुत्र सिलेटी सिंह चिनौडी खैराबाद अलीगंज एटा भी साथ में थे।तभी थाना नवाबगंज के समैचीपुर भट्टे के निकट लगभग आधा दर्जन आरोपी लोडर पर सवार होकर आये और कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार पलट गयी। तभी लोडर सबार हमलाबरों ने ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

Related News
1 of 788

जिसमे कोटेंदार सुरेश व आशुतोष बुरी तरह जख्मी हो गये।जिस समय हमलाबर गोलियां चला रहे थे तो कार के अंदर रायफल भी मौजूद थी।जब लोग घायल हो गए तो वह उनकी रायफल लेकर आरोपी मौके से फरार हो गये घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और दोनों घायलों को फर्रुखाबाद के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।घायलों की राइफल भी लूट लिये जाने का आरोप है।आरोपी मौके से लोडर छोड़ कर भाग गये। घटना के पीछे बीते 2015 की खूनी रंजिश बतायी जा रही है।

घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह निजी अस्पताल घायलों से मिलने के बाद बताया कि जिन लोगो के ऊपर हमला किया गया है उनकी हमलबरो से पुरानी रंजिश चल रही थी हमलाबरो ने पिकप से उनकी आल्टो कार में पहले कट मारा उसके बाद गाड़ी पलटने के बाद फायरिंग शुरू कर दी जिसमे दो लोगो के कई गोलियां लगी है।हमलाबर गाड़ी छोड़कर कर मौके से पैदल फरार हो गए पुलिस उनकी तलाश में भेजी जा चुकी है।घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।पुरानी रंजिस बन रही खूनी खेल की जननी-जिले में पुलिस क्राइम पर चाहे जितना रोक लगा रही हो लेकिन पुराने विवाद के चलते एक सप्ताह में दो थानों पर दिनदहाड़े गोलीकांड हो चुके है।क्या इसी प्रकार से लोग सड़कों पर खूनी खेल खेलते रहेंगे।

(रिपोेर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...