लापरवाही के चलते निर्माण श्रमिक योजना सहायता योजना तोड़ रही है दम
अलीगढ़--उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है और जो वायदे किये वह पूरा करने का दावा कर रही है। लेकिन अलीगढ़ में निर्माण श्रमिक योजना सहायता योजना का आज तक वायदा पूरा नहीं हुआ। यह योजना भ्रष्टाचार पर विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गई।
प्रदेश की योगी सरकार ने गत 19 मार्च 2017 को शपथ लेने के बाद अनेक योजनाएं प्रदेश में लागू की। इन योजनाओं में एक योजना उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक योजन सहायता योजना थी। इस योजना के तहत श्रमिक को एक थाली भोजन की दस रूपये में उपलब्ध कराने की थी। लेकिन इस योजना ने शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया। यह योजना आज तक शुरू नहीं हो पाई तथा आज तक किसी भी श्रमिक का एक भी थाली भोजन नहीं मिला। इस योजना को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने स्थगित कर दिया है।
इस सम्बन्ध में श्रम विभाग के अधिकारी रवेन्द्र चैधरी ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत श्रमिक को दस रूपये में पेट भर भोजन थाली के रूप में दिलाना था। दो अगस्त 2017 को शासन से निर्देश मिलने पर प्रक्रिया शुरू करते हुए टेण्डर निकाले। इसमें अलीगढ़ में चार टेण्डर पड़े लेकिन उनमें कुछ खामियां होने पर सभी टेण्डरों को निरस्त कर दिया गया। इसकी सूचना शासन को भी दे दी। इसके बाद अलीगढ़ के लिए लखनऊ में टेण्डर निकाले लेकिन यहाॅ किसी ने टेण्डर नहीं डाले, अब इस योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक योजना सहायता योजना यहाॅ आज तक शुरू नहीं हो पाई यह भ्रष्टाचार के चलते अथवा विभागीय लापरवाही के कारण दम तोड़ गई।
( रिपोर्ट- पंकज शर्मा , अलीगढ़)