नकल के नाम पर पैसे न देने पर शिक्षकों ने छात्र को जमकर पीटा

0 158

एटा — यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में अब वसूली के नाम पर परीक्षार्थियों से मारपीट का मामला सामनें आ रहे है। ताजा मामला एटा के अलीगंज क्षेत्र के चौधरी हर प्रसादसिंह यादव इंस्टीट्यू जुनैदपुर का है। जहां पर बीएससी की परीक्षा में छात्र से मारपीट की गयी। घटना के बाद छात्रों में रोष फैल गया और उन्होंने कॉलेज प्रबंधन का घेराव कर लिया।

वहीं गंभीर अवस्था में घायल छात्र को 100 डायल ने अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर भर्ती कराया। छात्र के परिजनों का आरोप है कि नकल के नाम पर पैसे न देने पर कॉलेज प्रबंधतंत्र और शिक्षकों पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। जबकि कॉलेज प्रबंन्धक कक्ष निरीक्षक से अभद्रता की बात कह रहे है। बताया जा रहा है कि सोमवार की दूसरी पाली में छात्र राजेन्द्र सिंह हर प्रसाद इंस्टीट्यूट में बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा दे रहा था और शिक्षिकों द्वारा तलाशी के दौरान उसके पास से ईयरफोन मिलने पर उसे जमा कर लिया गया था।

Related News
1 of 1,456

 परीक्षा समाप्त होने के बाद जब छात्र ने शिक्षक शीलेन्द्र सर से अपना ईयरफोन मांगा। इस बात को लेकर छात्र और शिक्षक में कहासुनी हो गयी। इसी दौरान कई और शिक्षक आ गये और उन्होंने छात्र की जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया। छात्र की पिटाई के बाद छात्रों में रोष फैल गया और उन्होने कॉलेज प्रबंधक का घेराव कर लिया जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम अलीगंज और सीओ अलीगंज मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराया। घायल छात्र के परिजनों द्वारा अलीगंज कोतवाली में नकल के नाम पर पैसे मांगे जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।वहीं एसडीएम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...