खजाने के लालच में ताऊ ने भतीजे की चढ़ाई बलि
अलीगढ़ –यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना हरदुआगंज इलाके की पुलिस ने गांव चौगानपुर से 20 दिन पूर्व से लापता 5 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा हो गया है. कन्हैया को नरबलि देकर सिद्धि द्वारा धन माया प्राप्त करने के लालच ताऊ ने ने ही गांव के युवक ओर तांत्रिक के साथ मिलकर बलि देकर हत्या की थी.
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त गड़ासा बरामद कर लिया है।बता दें कि थाना हरदुआगंज इलाके के गांव चौगानपुर से गत 24 फरवरी को संजय का पांच वर्षीय पुत्र कन्हैया घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया.इस बात की जानकारी संजय के दूसरे छोटे पुत्र ने परिजनों को दी,जिसकी रिपोर्ट संजय ने गांव के शिवकुमार को नामजद करते हुए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।14 मार्च को गांव के लेखराज के गेंहू के खेत मे कन्हैया का क्षतविक्षत शव मिला,कपड़े और चप्पल के आधार पर शव की शिनाख्त कन्हैया के रूप में हुई.
बाद में पुलिस ने नामजद की तलाश सरगर्मी से शुरु कर दी थी आज प्रातः बरोठा नहर से पुलिस ने आरोपी शिवकुमार को दबोच लिया।शिवकुमार ने बताया कि कन्हैया के ताऊ ताराचंद्र ने धन प्राप्ति के लालच में गांव के तांत्रिक ज्ञान सिंह के कहने पर बच्चे की पूजा अर्चना कर गड़ासे से गला काट कर बलि चढा कर हत्या कर दी थी .उधर पुलिस ने कुछ देर बाद ही म्रतक के आरोपी तांत्रिक को दबोच कर आलकत्ल बरामद कर लिया है.
पूछताछ में आरोपी ताऊ ने बताया कि तांत्रिक ज्ञानसिंह ने गढा खजाना प्राप्त होने की बात कही थी,इसलिये गांव के शिवकुमार ने मेरे भाई के बेटे कन्हैया को लालच देकर बुलाकर लाया। और फिर मैंने तांत्रिक व शिवकुमार के साथ मिलकर खजाने प्राप्ति के लालच में कन्हैया की बलि चढ़ा दी.
(रिपोेर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)