चेकिंग के दौरान सौ किलो गौ मांस बरामद , तस्कर गिरफ्तार
श्रावस्ती जिले में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार को चेकिंग के लिए रोका और डिग्गी खोली तो रोंगटे खड़े हो गए। कार की डिग्गी में पुलिस को एक कुंतल गौ-मांस बरामद हुआ। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें..ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने 23 साल छोटी युवती से रचाई शादी..
जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने सभी थानाध्यक्षों को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश पर सोनवा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा व एसआई जयवेंद्र कुमार उत्तम अपने हमराहियों के साथ बरदेहरा मोड़ पर वाहनों का चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक कार सवार आता हुआ दिखाई पड़ा, लेकिन जैसे उसकी नजर पुलिस पर पड़ी वह वाहन को तेज कर लिया।
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वाहन को रोका और तलाशी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान कार से एक कुंतल गौ-मांस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफ पुत्र कल्लन निवासी चाँदपुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार को सीज करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, श्रावस्ती)