लखनऊ: गोसाईगंज इलाके में देखा गया तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण
लखनऊ– वन विभाग की लापरवाही का एक नजराना फिर से सामने आ गया है। क्षेत्रीय गतिविधियों से बेसुध वन विभाग सो रहा है और दूसरी तरफ तेंदुए का आतंक एक बार और राजधानी में छा गया है।
दरअसल आज सुबह तकरीबन 9 बजे गोसाईगंज में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया है। शहीद पथ के पास मुल्ला खेड़ा स्थित इंदिरानहर ढकवा पुल के पास तेंदुए की दस्तक की सूचना मिली है। अंडर ग्राउंड पाइप में तेंदुए के छुपे होने की आशंका के बीच सर्चिंग जारी है। वन विभाग की टीम तेंदुआ पकड़ने में लगी है। तेंदुए के पाइप लाइन में होने की वजह से दिक्कत आ रही है। पाइप लाइन को जेसीबी मशीन की सहायता से एक तरफ से बंद किया जा रहा है और जाल लगाकर पकड़ने का प्रयास जारी है। साल भर के अंदर शहर में तेंदुए की यह तीसरी घटना है।
उधर शहर का बहुचर्चित तेंदुआ एनकाउंटर के 33 दिन बाद तेंदुए की दस्तक से वन विभाग पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। बता दें कि पिछले दिनों आशियाना के औरंगाबाद में तेंदुए द्वारा एक युवक पर हमले के बाद आसपास के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी ।