योगी सरकार की पहली सालगिरह पर सीएम ने पेश किया 1 साल का रिपोर्ट कार्ड
लखनऊ– योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बने हुए आज पूरा एक साल हो गया है। पिछले वर्ष इसी दिन योगी ने मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की थी। जिसके चलते रात से ही सीएम योगी को एक साल पूरा करने में सभी मंत्रीगणों द्बारा बधाई के संदेश आ रहे हैं। जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर योगी को बधाई दी।
बता दें मार्च 2017 को 14 साल के बाद बीजेपी यूपी में सत्ता में वापस लौटी थी और 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री का ताज योगी आदित्यनाथ के सर सजा था। अपनी सरकार की शुरुआती उपलब्धियां गिनाते हुए योगी ने कहा, “हमने पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के कर्ज को माफ करने का फैसला लिया। एक साल पहले भय का माहौल था। निवेश नहीं हो रहा था, गन्ना किसान का भुगतान नहीं हो रहा था। लेकिन, हमने ये भी किया।” योगी ने अपने भाषण में आगे कहा, “यूपी सरकार पहली ऐसी सरकार है देश में जिसने 80 हजार करोड़ किसानों को भुगतान किए।”
योगी ने आगे कहा, “इस महीने हम 25000 करोड़ के एमओयू को लागू करेंगे जो इन्वेस्टर समिट में हमने किये और इतने ही अप्रैल में भी लागू करेंगे।” इस दौरान योगी ने अटल जी की कविता की कुछ पंक्तियां भी सुनाईं। योगी ने इस बात की भी घोषणा की कि इस साल उनकी सरकार 64 विभागों में 4 लाख नौकरियां लेकर आ रही है। किसान अब कहीं से भी मिट्टी ले सकता है खेती के लिए और इसकी कोई रॉयल्टी नही देनी होगी और अगर ईंट भट्ठा मालिक अपने ईंट के दाम कम करेंगे तो हम उनसे भी रॉयल्टी नही लेंगे।
एक साल पूरे होने के मौके पर योगी सरकार इन 10 वादों को पूरा करने के दावे कर रही है–
1. 36 हजार करोड़ के प्रावधान से 86 लाख लघु और सीमांत किसानों की कर्जमाफी.
2. गन्ना किसानों का 27 हजार करोड़ रुपए बकाया मूल्य का भुगतान.
3. इन्वेस्टर्स समिट से 4.70 लाख करोड़ यूपी में निवेश का प्रस्ताव प्राप्त.
4. सूबे की एक लाख एक हजार किलोमीटर सड़कें गड्ढामुक्त हुईं.
5. सौभाग्य योजना के तहत सूबे के 32 लाख परिवारों को विद्युत कनेक्शन.
6. उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 56 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन.
7. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12.15 लाख आवासों का निर्माण.
8. कानून का राज, सूबे में 1294 मुठभेड़, 3065 अपराधी गिरफ्तार, 45 अपराधी मारे गए.
9. मेट्रो की सौगात, गाजियाबाद मेट्रो का विस्तार, कानपुर, आगरा, मेरठ का डीपीआर प्रेषित. गोरखपुर, वाराणसी और इलाहाबाद के लिए डीपीआर तैयार.
10. अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 6 आयुष चिकित्सालय, 45 इंटर कॉलेज, 22 आईटीआई भवन, 348 आंगनबाड़ी केंद्र, 3 पॉलिटेक्निक एक 20 पेयजल परियोजना का निर्माण.