मतदाता सूची में जीवित लोगों को मृत दर्शाने वाले मातहतों को बचाने में जुटा प्रशासन

0 37

एटा — यूपी के एटा जिले में मतदाता सूची में जीवित लोगों को भी मृतक दर्शाकर वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा कर 20 हजार से ज्यादा लोगों के नाम काटने के मामले में जिला प्रशासन अपने मातहतों को बचाने में जुट गया है। 

रविवार को भले ही छुट्टी हो लेकिन अलीगंज तहसील गुपचुप तरीके से खुली और छुट्टी के दिन  भी आर आई, रजिस्टार कानूनगो, अमीन और लेखपाल अपने को फंसता देख हजारों की संख्या में बैक डेट 1 जनवरी 2018 की डेट में फर्जी तरीके से नोटिस तामील कराने की कार्यवाही करते नजर आये। ताकि ये सिद्ध हो जाये कि जिन लोगों को या तो मृत दशर्या गया है या जिनके नाम कटे है उन्हें नोटिस दी गयी थी और उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया था।

Related News
1 of 1,456

इसके लिए तहसील क्रर्मियो ने बैक डेट में नोटिस तामील की कार्यवाई कर अपने को बचाने की जुगत में लगे रहे। लेकिन तहसील में चल रहे फर्जीवाड़े का यह सच मीडिया के कैमरे में कैद हो गया और तहसील में मौजूद कर्मचारी कैमरे से बचते हुए खिसकने लगे लेकिन तब तक बैक डेट में नोटिस तामील कराने की फर्जीवाड़ा कैमरे में कैद हो चुका था। प्रशासन अब अपने मातहतों को बचाने में जुटा है। 

गौरतलब है कि 103 अलीगंज विधानसभा में मतदाता सूची में 20 हजार से ज्यादा लोगों को ज्यादातर मृत दर्शाया गया गया था, या उनको बाहर दर्शाकर उनके नाम काट दिये गये है जिसे लेकर स्थानीय मतदाताओं में भारी रोष देखा जा रहा है।दरअसल शनिवार को अलीगंज से बीजेपी विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने वोटर लिस्ट में जीवितों मुर्दों को लेकर जिलाधिकारी आवास का घेराव किया था और उनकी परेड कराई थी। जिन्हे वोटर लिस्ट में ज्यादातर या तो मृतक दर्शाया गया था या फिर उनके वोटर लिस्ट से नाम काट दिये गये थे। विधायक ने दोषियों के खिलाफ चेतावनी देते हुए नोटिस दी है कि यदि पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर और निलंबन नहीं किया जाता तो वो 19 मार्च दिन सोमवार से कलेक्ट्रेट धरने पर बैठे जायेंगें। 

इस पूरे मामले को गंभीर प्रकरण मानते हुए जिलाधिकारी अमित किशोर ने एडीएम (एफ/आर) को जॉंच सौपी थी और जॉंच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही थी। वहीं इस पूरे मामले में अब प्रशासन अपनी खामियों को छिपाकर अपने मातहतों को बचाने में जुटा है। भले ही इसके लिए रविवार का दिन ही ज्यादा सटीक लगा ताकि सन्नाटे में बैक डेट में नोटिस खुद ही तामील दर्शाकर वो खुद को बचा सके।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...