मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के दामाद थामा सपा का दामन

0 15

लखनऊ–उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के दामाद नवल किशोर ने शनिवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.इस के अलावा बीएसपी के पूर्व विधायक इरशाद खान, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह,और बिग बॉस सीजन-2 विजेता आशुतोष कौशिक ने भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है.

Related News
1 of 296

वही पार्टी जॉइन करने पर अखिलेश यादव ने तीनों नेताओं को गौतम बुद्ध की प्रतिमा देकर उनका स्वागत किया।इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव के अलावा पूर्व मंत्री आजम खान भी मौजूद रहे.वहीं नवल किशोर के एसपी में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमारी पार्टी में आ रहे हैं लेकिन इन्हें हम यहां नहीं, सभा में जॉइन कराएंगे. अखिलेश ने कहा कि लोकसभा उपचुनावों में एसपी की जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है और अभी कई अन्य लोग भी एसपी जॉइन करने वाले हैं. 

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य कभी बहुजन समाज पार्टी के टॉप लीडर्स में से एक थे. 2017 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मौर्य ने अपने कई समर्थकों संग बीजेपी जॉइन कर ली थी.सूत्रों कि माने तो स्वामी प्रसाद मौर्य बीएसपी में अपने दामाद नवल किशोर को टिकट दिलाना चाह रहे थे लेकिन मायावती इस पर राजी नहीं थीं, इससे नाराज होकर मौर्य ने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी जॉइन कर ली.

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव में मिली हार के बाद अब मुख्यमंत्री विकास की बात करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री स्टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और एक्सप्रेसवे की बात कर रहे हैं. ये देखकर अच्छा लग रहा है. जब विकास की बात होगी तो लोगों का भला होगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...