सरकार का बड़ा फैसलाः दूध, दवा, व सब्जी की तरह लॉकडाउन में भी खुली रहेंगी शराब की दुकानें…!
सरकर ने कहा दूध, दवा, व सब्जी की तरह शराब भी आवश्यक वस्तु, लॉकडाउन में भी खुली रहेंगी शराब की दुकानें...
देश भर में कोरोना संक्रमण भयवाह तस्वीरें सामने आ रही है. देश ऑक्सीजन, बेड, मेडिसिन समेत कई मेडिकल सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. इस बीच प्रदेश सरकार ने एक बड़ा और विवादित फैसला किया है. शराब
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान…
पंजाब सरकार ने शराब को लेकर अन्य राज्यों से अलग नजरिया अपनाया है. पंजाब सरकार ने एल्कोहल यानी की शराब को एसेंशियल लिस्ट (अत्यंत जरूरी सामानों की सूची) में शामिल किया है. जिसके बाद कर्फ्यू के दौरान भी शराब की दुकानें खुलेंगी और शौकीन यहां से खरीदारी कर सकेंगे.
शराब को एसेंशियल की लिस्ट में रखा
खबरों के मुताबिक पंजाब सरकार ने एल्कोहल (शराब) को एसेंशियल की लिस्ट में रखा है. सरकार के इस फैसले के बाद मिनी लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खोले जाएंगे. पंजाब सरकार ने इस संबंध में मंगलवार दोपहर को ही अधिसूचना जारी कर दी थी. हालांकि अधिसूचना में देरी के कारण एक दिन बाद से ठेके खुलने लगे.
बता दें कि पंजाब सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को इससे राहत दी गई थी. लॉकडाउन का ऐलान 2 मई को किया गया था तब शराब के ठेकों सहित अन्य गैर-जरूरी दुकानों को खोलने की परमिशन नहीं दी गई थी.
लगातार हो रही थी ठेका खोलने की मांग
केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें जैसे- दवा, दूध, सब्जी, मीट आदि की ही खोलने की अनुमति दी गई थी. इसके अलावा शादी समारोह और अंतिम संस्कार में केवल 10 लोगों को शामिल होने की परमिशन दी गई थी. लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब के ठेके खोलने की लगातार मांग उठाई जा रही थी.
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
ये भी पढ़ें..55 साल के DSP ने की 19 साल की महिला कॉन्स्टेबल से शादी…