सीएम योगी के आश्वासन के बाद बीटीसी अभ्यर्थी लौटे घर
लखनऊ– शिक्षक भर्ती समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह में नियुक्ति पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
जिसके बाद बीटीसी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन खत्म करने का ऐलान किया। बताते चलें कि बीटीसी अभ्यर्थियों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ सीएम से मिला। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी भर्ती होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिक्षक भर्ती मामले पर प्रमुख सचिव राजप्रताप सिंह पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक प्रदर्शन नहीं करें और स्कूल में पढ़ाएं एेसी व्यवस्था की जाये। उन्होनें 12460 लोगों को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया है।
पढ़ें:-लखनऊ: फिर फूटा बीटीसी छात्रों का गुस्सा,बीजेपी कार्यालय के सामने किया जमकर प्रदर्शन
बता दें गुरूवार काे इन अभ्यर्थियों ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने बड़ा प्रदर्शन किया था। सरकार पर असर न हाेता देख अभ्यर्थियों ने आज सुबह शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के घर का घेराव किया। अनुपमा जायसवाल ने मुख्यमंत्री से बातचीत करके बीटीसी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात योगी आदित्यनाथ से कराई। योगी ने पूरे मामले को समझने के बाद आश्वासन दिया कि उनकी मांगें जल्द पूरी होंगी।