11वीं के छात्र ने अपने हुनर को दी इस तरह उडान,राष्ट्रपति भवन से आया बुलावा
मथुरा — मजदूर के बेटे ने कूडा उठाने की मशीन तैयार करके अपना नाम स्वच्छ भारत अभियान में बेस्ट क्रिएटिव आइडिया में शुमार करा दिया है । मथुरा के इस लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को समझा और अपनी सोच से एक ऐशी मशीन तैयार की जो आसानी से मैनुअली तरीके से कूड़े को साफ कर सकती है ।
मथुरा के इस छात्र के इस आविष्कार को राष्ट्रपति भवन में लगने वाले फेस्टिबल ऑफ इनोवेशन के लिए आमंत्रित किया है । नाम शिकांतो मण्डल उम्र 15 साल शिक्षा 11 वीं का छात्र । जी हाँ इस होनहार की यही पहचान है । शिकांतो मण्डल के पिता प्रशांतो मण्डल मथुरा की एक फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। दो भाइयों में छोटे शिकांतो जयगुरुदेव बाल्य उच्चतर माध्यमिक विधायल में 11 वीं का छात्र है। गरीब परिवार से आने वाले शिकांतो ने एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया जिससे जमीन पर पड़े कचरे को कम समय मे मैनुअली तरीके पर एक व्यक्ति आसानी से उठाकर दूसरे स्थान पर फेंक कर आ सकता है ।
दरअसल शिकांतो ने पढ़ाई के दौरान स्वच्छ भारत अभियान के लिए अपने इस आईडिया को भेजा । उसके इस आईडिया को मूर्त रूप देने के लिए नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ने इसकी 5 हजार रुपये दे कर आर्थिक मदद की । धनराशि मिलते ही मजदूर के बेटे के सपनों को पंख लग गए । और उसने अपनी इस सोच को साकार करते हुए मशीन बना डाली। शिकांतो को इस सफलता पर राष्ट्रपति भवन में 19 मार्च से लगने वाले फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया गया है । जहां यह अपनी माँ के साथ 23 मार्च तक रहेगा । इस दौरान वह महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ सह भोज भी करेगा ।
गौरतलब है कि शिकांतो मण्डल के इस आविष्कार के कारण मथुरा को अपने लाल पर गर्व है। शिकांतो के परिवार ने कभी सोचा भी नहीं था कि गुदड़ी में पलने वाला उनका लाल किसी दिन देश के प्रथम व्यक्ति राष्ट्रपति के साथ राष्ट्रपति भवन में बैठकर भोजन करेगा । यह शिकांतो का जज्बा और काबिलियत ही है जिसकी वजह से वह आज इस ऊंचाई को छूने जा रहा है ।
(रिपोर्ट-सुरेश सैनी,मथुरा)