यहा अल्ट्रासाउंड के नाम पर होता है गर्भपात,पैसे न देने पर करते है ये काम !

0 21

अलीगढ़— यूपी के अलीगढ़ की तहसील अतरौली इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पर्चा लेकर इलाज के लिए आई महिला का प्राइवेट अस्पताल में गर्भपात कर दिया गया। आरोप है कि गर्भपात के बदले रुपये न देने पर अस्पताल के स्टाफ ने जेवर उतार लिए। इसकी पीड़िता ने सीएचसी अधीक्षक से शिकायत की है।

मिली जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ की तहसील अतरौली इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड करने की अभी व्यवस्था नहीं है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अतरौली के ही मानस नाम के हॉस्पिटल से अल्ट्रासाउंड कराने की व्यवस्था कर रखी है। जो कि प्राइवेट है,,,,एक पर्चा लिखकर उसी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड को भेजा जाता है। गांव मोहसमपुर निवासी विमलेश देवी पत्नी पदम सिंह का आरोप है कि वह दो माह की गर्भवती थी।

Related News
1 of 1,456

सोमवार करीब तीन बजे चेकअप के लिए देवर मनोज और देवरानी के साथ सीएचसी गई। डाक्टरों ने चेकअप करके पर्चा बनाकर अल्ट्रासाउंड कराने का परामर्श दिया। पर्चा लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंची तो वहीं की डाक्टर ने परिजनों को गुमराह करके उसका गर्भपात कर दिया और 10 हजार रुपये मांगे तो महिला के पास मौजूद दो हजार रुपये दे दिए। बकाया रुपये नहीं मिले तो अस्पताल के स्टाफ ने कानों से कुंडल व पैरों से पायल जबरन उतार लीं, जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया।इसकी शिकायत परिजनों सीएचसी अधीक्षक से की।इसके अलावा इस संबंध में सीएचसी प्रभारी से भी शिकायत की गई है।

वही इस संबंध में जब निजी अस्पताल के डॉक्टर से बात की गई तो उसने अपनी सफाई पेश की।शिकायत के सम्बंध में जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी ने बताया कि मामले की शिकायत आई है मामला गंभीर है जिसकी जांच कराई जा रही है, हालांकि कुंडल पायल उतारने की बात क्लियर हो गई है, तो वही डिप्टी सीएमओ ने मामले से अनभिज्ञता जताई है।

(रिपोर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...