कचरा उठाने वाली लड़की ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’

0 23

इंटरनेशनल डेस्क– ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शामिल होने वाली महिलाओं को प्रेजेंटेबल दिखने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ती है। बालों से लेकर पैर के नाखूनों तक सबकुछ टिप-टॉप होना जरूरी है ऐसा ही आप सोच रहे होंगे लेकिन जी नहीं, ये जरूरी नहीं है। इस बात को साबित कर दिखाया है मोरोक्को की सना मातत ने। 25 साल की सना एक सफाई कर्मी हैं।

Related News
1 of 1,062

जिन्होंने ‘मिस क्लीनर्स’ ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता है, इसके बाद सोशल मीडिया पर सना की कहानी वायरल हो गई। कई लोगों के लिए यह मानना काफी मुश्किल है कि सना सड़कें साफ करती हैं और कचरा उठाती हैं। सना शादीशुदा हैं। वे इतनी फिट हैं कि उन्हें देखकर यह कोई नहीं बता सकता कि वह दो बच्चों की मां भी हैं।

सना का कहना है कि “मेरी चेहरा उन्हें एक बेहतर नौकरी दिलाने में मदद कर सकता है, लेकिन फिर भी मुझे अपने काम पर गर्व है और आगे भी अपना काम बदलना नहीं चाहूंगी। मैं एक अच्छे जीवन के लिए ही काम कर रही हूं और अपने देश की सड़कों को साफ रखने में अपना योगदान देकर मै खुश हूं।” इस प्रतियोगिता का आयोजन OZON एनवायरमेंट ऐंड सर्विसेज की तरफ से कराया गया था हालांकि, सना को यह खिताब सिर्फ उनकी खूबसूरती की वजह से ही नहीं बल्कि उनके अनुशासन को देखते हुए भी दिया गया है, जो कि प्रतियोगिता की अहम शर्त थी। वही सना इस जीत का श्रेय अपनी मां को देती हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...