शर्मनाकः ग्रामीणों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल…
आरोप है कि युवक की पिटाई पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा...पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल...
यूपी के हाथरस में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के बाद सहपऊ के थरौरा गांव के ग्रामीणों ने थाने को घेर लिया। आरोप है कि एक युवक की पिटाई पर पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में आई भीड़ ने थाने का घेराव कर लिया। इस दौरान पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटा और थाने में जमकर तोड़फोड़ की।
ये भी पढ़ें..यूपी में अब इतने DSP का हुआ तबादला, इन अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी…
आरोप पुलिस ने युवक को पीटा…
ग्रामीणों की मानें तो गांव के एक युवक गांव थरौरा के बूथ पर पहुंचा था। उसे पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठाकर थाने ले आए। उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। जानकारी पर गांव के लोग भड़क उठे। करीब आठ बजे तीन-चार सौ ग्रामीण थाने पर पहुंच गए और थाने पर हमला बोल दिया। भीड़ को देख पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले।
हाथरस में मानवता शर्मसार, युवक की पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटा…कोतवाली में की तोड़फोड़ व पथराव…@Uppolice @CMOfficeUP @hathraspolice @yadavakhilesh pic.twitter.com/Y4pfDWXTEv
— UP SAMACHAR (@upsamachardesk) April 16, 2021
ग्रामीणों ने सिपागी को पीटा…
लेकिन थाने में मौजूद एक पुलिसकर्मी भीड़ के बीच फंस गया। जिसके बाद ग्रामीणों उसे बुरी तरह पीटा। ग्रामीणों की पिटाई से सिपाही का सिर फट गया। यहीं नहीं ग्रामीणों ने वहां रखीं दर्जनों कुर्सियों, कूलर, लाइटें, टेबल अन्य सामान को तोड़ दिया।
सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
उधर घटना की जानकारी मिलते ही जनपद के जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल सहित जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों से बात कर मामले की गम्भीरता से जांच करने में जुट गए।
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) April 16, 2021
वहीं मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल ने बताया है कि गुरुवार रात करीब 8:00 बजे कोतवाली सहपाऊ क्षेत्र के गांव थरोरा निवासी ग्रामीणों ने कोतवाली सैपऊ पर पथराव की घटना की गई है। इसमें कुछ कुर्सियां टूटी है और एक पुलिसकर्मी के चोट भी आई है।
थाने पर हमला करने वालों पर होगी कार्रवाई
सूचना पर जनपद के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई थी और उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे मामले में जांच की जा रही है। पुलिस थाने पर पथराव करने की घटना पर सम्मिलित सभी व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। सभी दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस)