इस बार दोपहिया वाहन भी होंगे ऑड-ईवन के दायरे में
दिल्लीः राजधानी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक होता जा रहा है. ऐसे में केजरीवाल सरकार एक बार फिर ‘ऑड-ईवन’ फॉर्मूला लागू करने की तैयारी में है. इस बार इसके दायरे में दो-पहिया वाहनों को भी लाया जाएगा. अगर ऐसा हुआ, तो दिल्ली वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
दरअसल दिल्ली की हवा नवंबर और दिसंबर में लेने लायक नहीं होती, क्योंकि इन दो महीनों में प्रदूषण काफी बढ़ जाता है. पिछले साल दिवाली के बाद दिल्ली की हवा से ज्यादातर लोगों को सांस की परेशानी हुई थी. सरकार इस बार ऑड-ईवन को नए नियमों के साथ लागू करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि इस बार दो-पहिया वाहनों को भी इसके दायरे लया जा सकता है .
दिल्ली के परिहवन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि ऑड-ईवन फॉर्मूला इमरजेंसी में लागू किया जाता है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. हम पूरी तैयारी करके रखना चाहते हैं. अगर ऐसा करना पड़ा, तो जाहिर है कि छूट का दायरा कम होगा.कैलाश गहलोत ने डीटीसी और डीआईएमटीएस के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है कि प्रदूषण बढ़ने के इमरजेंसी केस में दिल्ली में ऑड-ईवन लागू किया जा सकता है. पिछली बार दो-पहिया वाहनों को छूट मिली थी. लेकिन, इस बार उन्हें भी ऑड-ईवन के दायरे में रखा जाएगा.
बता दें कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान के तहत दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अति खतरनाक होने पर ऑड-ईवन लागू किया जाएगा. यह कदम उस समय उठाए जाएंगे जब दिल्ली में 40 घंटों तक पीएम 10 का स्तर 500 से अधिक और पीएम 2.5 का स्तर 300 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक रहेगा. मौजूदा वक्त में दिल्ली की कई जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर 300 से अधिक चल रहा है.