बिजली चोरी का मुर्दे पर मुकदमा,परिवार परेशान पुलिस हैरान
हरदोई — जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौक में बिजली विभाग की अनोखी हैरतअंगेज कारस्तानी सामने आई है। जिसमें बिजली विभाग की तहरीर पर शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने एक मुर्दे पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और शाहबाद पुलिस बड़ी ही सरगर्मी से मुर्दे की तलाश में जुट गई है।
वही स्वर्गवासी हो चुके आरोपी का पुत्र यह साबित करने के लिए कोतवाली और बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा है कि उसके स्वर्गवासी पिता की मौत 10 वर्ष पहले ही हो चुकी है वही एसपी पूरे मामले की जांच के कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
गौरतलब है कि योगी सरकार की नीतियों से बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है। जिससे ताबड़तोड़ बिजली चोरी बकाया को लेकर लगातार कार्यवाहियां कर रहे हैं। ऐसे में हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौक से चौकाने वाला हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जिसमें बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बिजली चोरी की एक FIR कोतवाली शाहाबाद में दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर 10 वर्ष पहले स्वर्गवासी हो चुके रामशरण पर लिखाई गई है। मुर्दे पर मुकदमे की अनोखी एफआईआर पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। वही मृतक के परिजनों के लिए भी सर दर्द का सबब बनी हुई है।परिजन यह साबित करने के लिए पुलिस और बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं कि उनके पिता की 10 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
वही पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि वह व्यक्ति पहले ही स्वर्गवासी हो चुका है जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस अद्भुत मुर्दे पर हुई एफआईआर से पुलिस भी सकते में है। मुर्दे पर एफआईआर का यह मुक़दमा नया नहीं है ऐसे वाकये पहले भी प्रकाश में आए है जहा पर प्रशासनिक अधिकारियों ने आँखे बंद कर मुर्दे पर कार्यवाही की है। जहां दूर दूर तक आरोपी का नामोनिशान नहीं था लेकिन कागजो में दर्ज हो गया था मुर्दे पर मुक़दमा।यह खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई।
(रिपोेर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)