यूपी के बलिया जिले में उस वक्त हड़ंकप मच गया जब एक कांस्टेबल ने मामूली विवाद में एक युवक को गोली मार दी. उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही के अलावा अन्य दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें..दर्दनाक हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, दो की हालत गंभीर…
कमेंट को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े
बता दें कि मामला रसड़ा कोतवाली के संवरा चट्टी का है. यहां पंचायत चुनाव को लेकर फेसबुक पर किए गए कमेंट को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे. इसी बीच गोरखपुर में कांस्टेबल पद पर तैनात रोहित सिंह उर्फ बंटी ने फायरिंग कर दी. जिसमें संजीव कुमार नाम के शख्स के पैर में गोली लग गई. जबकि पथराव में कई लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने सिपाही रोहित सिंह और अन्य दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
ये है पूरा मामला….
बता दें कि, संजीव कुमार निवर्तमान ग्राम प्रधान मंजू सिंह का जेठ है. गुरुवार की शाम ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर फेसबुक पर भूपेन्द्र नाथ सिंह और सिपाही रोहित सिंह के बीच विवाद हो गया. जिसके थोड़ी देर बाद दोनों पक्ष दर्जनों लोगों के साथ आमने-सामने आ गए और सिपाही रोहित सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी.
आरोपी कांस्टेबल गिरफ्तार
रसड़ा सीएचसी पहुंचे एडीसनल एसपी संजय यादव ने घायल से पूछताक्ष किया तथा तनाव को देखते हुए पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही रोहित सिंह तथा उसके साथ दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)