प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बरसा दी ताबड़तोड़ गोलियां, 114 लोगों की मौत…
सेना के तख्तापलट के बाद से हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। सेना के विरोध में जहां लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं सेना भी अब आंदोलन को कुचलने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है।
ये भी पढ़ें..योगी सरकार ने फिर किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अब इतने IPS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
300 से ज्यादा लोगों की हो चुकी मौत…
सेना की ओर से की गई कार्रवाई में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। खबर है कि वहीं म्यांमार में सेना के तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर म्यांमार की सेना ने गोलीबारी की जिसमें 114 लोग मारे गए।
म्यांमार में सेना के तख्तापलट के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से म्यांमार में प्रदर्शन तो हो रहा था लेकिन सेना और प्रदर्शनकारी आमने सामने नहीं आए थे, लेकिन प्रदर्शन ने उस समय एक बार फिर उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद सेना ने 91 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
एक दिन में सबसे ज्यादा मौते…
म्यांमार नाउ के मुताबिक सेना की कार्रवाई में 91 लोगों की मौत हो गई। यह संख्या बीते 14 मार्च को एक दिन में हुई कुल मौत से भी ज्यादा है। उस दिन 74 से 90 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई थी।
ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)