योगी सरकार ने फिर किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अब इतने IPS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश पंचायत को देखते हुए पुलिस महकमें में तबादलों का दौरा जारी। वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यूपी सरकार ने यूपी में अब 13 आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला किया है।
ये भी पढ़ें..तबादलों के बाद IPS अफसरों में नाराजगी, बोले 35 साल की बेदाग सेवा के बाद इस तरह ट्रांसफर करना अपमानजनक
चर्चित आईपीएस विक्रांत वीर सिंह को मिली तैनाती
जिसमें हाथरस कांड के चलते चर्चा में रहे आईपीएस (IPS) विक्रांत वीर सिंह को भी तैनात मिल गई है। हाथरस केस के दौरान एसपी विकांत वीर सिंह को सस्पेंड किया गया था। उन्हें वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि 2014 बैच के आईपीएस (IPS) अफसर विक्रांत वीर सिंह इससे पहले हाथरस में बतौर एसपी तैनात थे।
गौरतलब है कि लखनऊ और नोएडा के बाद कानपुर और वाराणसी में भी सरकार ने कमिश्नर सिस्टम लागू किया है। इसके साथ ही दोनों महानगरों में पुलिस आयुक्त की भी तैनाती कर दी गई है।
इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर…
इसके अलावा मुरादाबाद पीएसी में 23वीं वाहिनी के सेनानायक रहे अनूप कुमार सिंह को कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त, लखनऊ के अभिसूचना आयुक्त में अपर पुलिस अधीक्षक रहे बीबीजीटीएस मूर्थी को कानपुर कमिश्नरेटर में पुलिस उपायुक्त, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात एसपी संजीव त्यागी को कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त,
लखनऊ के प्रशिक्षण निदेशालय में एसपी रहे सलमान ताज पाटिल को कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त, सीबीसीआईडी कानपुर में एसपी रहीं रवीना त्यागी को भी कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त पद पर तैनाती दी गई है।
ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)