मुख्य डाक अधीक्षक और सहायक पोस्टमास्टर रिश्वत लेते रंगे हाथोें गिरफ्तार
शाहजहांपुर — सीबीआई की एन्टी करप्शन की टीम ने मुख्य डाक अधीक्षक और सहायक पोस्टमास्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथोें गिरफतार किया है। दोनों अधिकारी फ्रेन्चाईसी के नाम पर एक युवक से रिश्वत ले रहे थे।
सीबीआई की टीम यहां 3 घन्टे से ज्यादा वक्त तक दोनों से पूछताछ की। जिसके बाद दोनो अधिकारियों को सीबीआई टीम अपने साथ ले गई। दरअसल मुख्य डाक अधीक्षक वीके गुप्ता और सहायक पोस्टमास्टर शशीकान्त सोलंकी शहर के कच्चा कटरा स्थित एक फ्रेन्चाईसी डाक संचालक से रिन्यूवल के नाम पर 15 हजार रिश्वत मांग रहे थे। फ्रेन्चाईसी डाक संचालक ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी।
आज जब फ्रेन्चाईसी डाक संचालक दोनों अधिकारियों को रिश्वत के रूप्ये देने पहंुचा तो वहां मौजूद सीबीआई की एन्टी करप्शन की टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफतार कर लिया। मुख्य डाक अधीक्षक वीके गुप्ता और सहायक पोस्टमास्टर शशीकान्त सोलंकी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफतार करने के बाद सीबीआई की टीम ने दोनों से तीन घन्टे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ की। फिल्हाल सीबीआई एन्टी करप्शन टीम दोनों अधिकारियों को अपने साथ ले गई है।
(रिपोर्ट -संजय श्रीवास्तव ,शाहजहांपुर)