महिला दिवस पर, महिलाओं ने की पूर्ण नशाबंदी की मांग
बहराइच– अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज जिले में महिलाओं ने नशे के खिलाफ जागरूकता यात्रा निकाल पूरे उत्तर प्रदेश को नशामुक्त करने की मांग की इस मौके पर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश की सरकार से जल्द से जल्द शराब समेत अन्य नशों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की माग की है ।
महिला दिवस के अवसर पर आज दोपहर महिलाओं ने नगर की सड़कों पर नशे के खिलाफ रैली निकाल प्रदेश के सी एम योगी से प्रदेश को नशामुक्त करने की मांग की इनका कहना था नशे की लत के कारण हर साल सैकड़ो लोग असमय मौत के शिकार हो जाते है । जिससे हजारों महिलाएं व बेसहारा हो जाते है । वही इसकी वजह से घरेलू हिंसा की घटनाएं होती है । इसलिए प्रदेश में सभी तरह की नशीली वस्तुओं पर तत्काल प्रतिबंध लगाकर प्रदेश को नशामुक्त किया जाये यही महिलाओं का सबसे बड़ा सम्मान होगा । इस मौके इन सभी महिलाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा ।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)