लखनऊ में ब्लैक डे के रूप में मनाया गया महिला दिवस !

0 16

लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में होली के दिन हवस में अंधे हो चुके रिश्ते के चाचा ने तीन साल की मासूम भतीजी का बलात्कार कर डाला था। परिवारीजनों ने बच्ची को गायब देखा तो आसपास खोजबीन की। वहीें घर के पास एक खाली प्लॉट में खून से लथपथ बच्ची को पड़ा देख सबके होश उड़ गए थे।

Related News
1 of 1,456

पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।इसी के विरोध में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बहुजन मुस्लिम महासभा के महिला प्रकोष्ठ ने महिला दिवस को काले दिवस (ब्लैक डे) के रूप में मनाया। बता दें कि संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शेख ताहिर सिद्दीकी के नेतृत्व में लोगों ने पुराने लखनऊ के रूमी गेट पर काले गुब्बारे छोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने मासूम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई।

वहीें गुरुवार को रूमी गेट पर प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि जब राजधानी में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं तो यूपी का क्या हाल होगा इसका अंदाजा खुद लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये कहना बहुत ही हास्यपद होगा कि ‘बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा सरकार’। उन्होंने कहा कि बच्ची की हालत ट्रॉमा में ख़राब है डॉक्टर बच्ची से मिलने नहीं दे रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मालूम हो कि शटरिंग का काम करने वाला आरोपी होली के दिन शुक्रवार दोपहर बच्ची घर के बाहर मुहल्ले के बच्चों के साथ होली खेल रही थी तभी वहां आ गया था। बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया था और वहीं उस बच्ची के साथ रेप किया।पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कुबुल किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...