युवा सिपाही सोशल मीडिया बना चर्चा का विषय, ये है वजह…
कन्नौज के गुरसहायगंज में तैनात कोतवाली में एक युवा सिपाही के सोशल मीडिया पोस्ट से चर्चा में है। यह चर्चा सिपाही के किसी गुडवर्क या समाजसेवा के लिये नही हो रही। बल्कि यह चर्चा उसके असलहा प्रदर्शन वाले पोस्ट को लेकर है।
ये भी पढ़ें..बड़ा खुलासा: IPS मनीष ने आईजी के नाम पर भी घूस ली थी…इंस्पेक्टरों तक को भी नहीं छोड़ा…
सोशल मीडिया पर कई दिन से इन युवा सिपाही के अलग अलग अंदाज में असलहा प्रदर्शन को देखा जा रहा है। पुलिस के आलाधिकारी भी इस मामले में अपनी आंखें बंद किये हुये हैं। सीओ सिटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।
बिना वजह असलहों का प्रदर्शन
कन्नौजः सिपाही ने किया असलहो का प्रदर्शन, CO ने दिए जांच के आदेश… pic.twitter.com/5JE1zmvhWt
— UP SAMACHAR (@upsamachardesk) March 13, 2021
बिना वजह असलहा प्रदर्शन करने वाला यह युवा सिपाही आकाश मलिक है। आकाश गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की जसोदा चौकी में तैनात है। पिछले कई दिन से वह अपनी पिस्टल का प्रदर्शन करती फोटो व्हाट्सएपस्टेटस पर अपलोड कर रहे हैं। अलग अलग अंदाज के साथ एक हाथ मे मोबाइल और एक में पिस्टल लेकर आकाश सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं।
असलहा प्रदर्शन क्या कानूनी रूप से जायज़ ?
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस तरह बिना वजह सोशल मीडिया पर असलहा प्रदर्शन क्या कानूनी रूप से जायज़ है। जिले के आला पुलिस अफसर इसे किस तरह लेते हैं, यह देखने वाली बात होगी।
ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(इनपुट- कन्नौज)