सोशल मीडिया बना इस परिवार के लिए खुदा..एेसे की मदद

0 12

बहराइच — जहाँ एक तरफ सोशल साइट फेसबुक पर कुछ लोग अक्सर धार्मिक व जातीय पोस्ट डालकर इसका दुरुपयोग करने से बाज नही आते । वही दूसरी और इसके सही इस्तेमाल से किस तरह किसी परेशानी में फसे परिवार की मदद भी की जा सकती है ।

 इसकी एक बानगी जनपद बहराइच में देखने को मिली जहां पर कुछ युवाओं ने देश की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली भाजपा के एक कार्यकर्ता व उसके परिवार को दुर्दिन में स्थानीय पार्टी नेताओं की और से अकेला छोड़ देने के बाद उसकी मदद के लिये फेसबुक पर परिवार की मदद की अपील की जिसके उपरांत हर जाति धर्म के लोग परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे है । 

नगर के क़ानूनगोपुरा निवासी गोंविद पांडे भाजपा के बूथ अध्यक्ष के पद काम करते थे ।लेकिन कुछ माह पूर्व कुछ लोगों के बीच हुये विवाद में दबंगों की और से की गई फायरिंग में एक गोली उनके गले मे लग गयी थी डॉक्टरों ने किसी तरह उनकी जान तो बचा ली लेकिन वो चलने फिरने से लाचार हो गये । जिस वजह से उनके परिवार के सामने धीरे धीरे इलाज के साथ ही रोजी रोटी का भी संकट पैदा हो गया । इतना ही नही शुरुआत में उनके परिवार की हर तरह से मदद करने का दम्भ भरने वाले पार्टी के नेता भी उन्हें धीरे धीरे भूल गए । 

Related News
1 of 1,456

इस बात की जानकारी मिलने के बाद नगर के गुदड़ी इलाके के रहने वाले ईशान मिश्रा व मोहित नाम के युवकों ने उनके परिवार की मदद करने की ठानी और सोशल साइट फेसबुक पर उनकी व उनके परिवार की परेशानियों का हवाला देते हुये दो दिन पूर्व लोगों से मदद की अपील की । फेसबुक पर उनकी पोस्ट को पढ़कर जिले के सभी जाति व धर्म के लोग इंसानियत की मिसाल पेश करते हुये गोविंद व उनके परिवार की आर्थिक मदद कर रहे । 

पुलिस अधीक्षक भी आये आगे 

इतना ही नही सोशल साइट से जानकारी मिलने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर तिवारी ने परिवार की आर्थिक मदद के साथ ही बच्चो की बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करने की बात कही है ।  इसके अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेहान व जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना समाजसेवी सलीम , संदीप मित्तल , समेत सैकड़ों लोग परिवार की मदद के लिए आगे आये है । लोग इन युवाओं की और से फेसबुक के माध्यम से पीड़ित परिवार की मदद के लिये की गई कोशिश की जमकर सराहना कर रहे है ।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...