SBI के एटीएम कैश वैन से रुपए की जगह निकली शराब की बोतलें
फतेहपुर–उत्तर प्रदेश की फतेहपुर जिले की पुलिस ने अवैध तरीके से चोरी छिपे ले जाई जा रही लाखों की अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ ली। पुलिस की माने तो मुखबिर से सूचना मिली थी कि एटीएम में पैसे डालने वाली गाड़ी में चोरी से लाखों की शराब लाई जा रही है ।
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सदर कोतवाली के नऊवाबाग से शराब की खेप को धर लिया। हालाकि शराब लेकर जा रहे लोग भनक लगते ही मौके से भाग गए । बता दें कि शातिरों ने शराब तस्करी का एकदम अलग ही तरीका इजाद किया था। एटीएम में पैसा डालने वाली गाड़ी में 139 पेटियों को भीतर शराब थी । गाड़ी में हरियाणा का नंबर लिखा है और शराब की पेटियों में भी हरियाणा का मार्का लगा हुआ है । वहीं सीओ सिटी के.डी.मिश्रा ने बताया की एक एटीएम में पैसा डालने वाली गाडी को पुलिस ने पकड़ा है। जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है । जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है। इस मामले में ड्राइवर व गाडी मालिक के ऊपर दर्ज कराकर कार्यवाही की जा रही है।
(रिपोर्ट-नीतेश श्रीवास्तव,फतेहपुर )