किसानों के लिए खुशखबरी ! यूपी में 1 अप्रैल से MSP पर होगी गेहूं की खरीद, ये होंगे नियम…

सरकार ने इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्‍य (MSP) 1975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है....

0 178

उत्तर प्रदेश सरकार रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य योजना (MSP) के तहत किसानों से एक अप्रैल से 15 जून तक सीधे गेहूं की खरीद करेगी. यह खरीद गेहूं के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 1975 रुपये प्रति क्विंटल पर होगी.

उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्‍य (MSP) 1975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें..छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म, फिर चुपचाप क्लास में चली गई वापस…

6000 क्रय केन्द्र प्रस्तावित…

यही नहीं, गेहूं की बिक्री के लिए किसानों को खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है जिसकी शुरुआत कर दी गई है. किसान स्वयं अथवा साइबर कैफे व जन-सुविधा केन्द्र के माध्यम से पंजीकरण करा सकते है.

चौहान ने बताया कि इस वर्ष खाद्य विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों समेत कुल 6000 क्रय केन्द्र प्रस्तावित हैं, जहां किसानों से गेहूं की खरीद होगी. क्रय केन्द्र प्रातः नौ बजे से सायं छह बजे तक संचालित रहेंगे.

सरकार ने उठाया बड़ा कदम

खाद्य आयुक्त ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए इस वर्ष ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था की गयी है, जिसके अन्तर्गत किसान अपनी सुविधा के अनुसार क्रय केंद्र पर गेहूं की बिक्री हेतु स्वयं टोकन प्राप्त कर सकेगें.

Related News
1 of 1,027

उन्होंने बताया कि क्रय केन्द्रों की रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर के माध्यम से जियो टैगिंग की जा रही है जिसके माध्यम से किसानों को क्रय केन्द्र की लोकेशन व पते की जानकारी प्राप्त करने में सुविधा होगी.

नामिती की भी व्यवस्था लागू

यही नहीं, पारदर्शी खरीद के उद्देश्य से इस वर्ष गेहूं की खरीद ‘इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ परचेज’ के माध्यम से की जाएगी और इसके अंतर्गत किसानों का अंगूठा लगाकर आधार प्रमाणीकरण करते हुए खरीद की जायेगी. किसानों की सुविधा के लिए इस वर्ष नामिती की भी व्यवस्था की गयी है.

नामित सदस्य का उल्लेख पंजीकरण प्रपत्र में किया जाना होगा. इस नामित सदस्य का भी आधार प्रमाणीकरण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि 100 क्विंटल से अधिक गेहूं की मात्रा होने पर, चकबन्दी अन्तर्गत गांव और बटाईदारों का सत्यापन उप-जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा. MSP

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...