समाधान दिवस पर आला अधिकारियों की मौजूदगी में बाईक चोरी

0 14

बलिया– जनपद के माडल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियो की चार वाईक चोरो ने उड़ा दी । समाधान दिवस पर डीएम और एसपी की मौजूदगी में बाईक चोरी की घटना ने जिला प्रशासन के सुरक्षा के दावो की पोल खोल रही है |

 

Related News
1 of 1,456

जहा अधिकारिओ की गाडियो की सुरक्षा के लिए पुलिस वालो से लेकर होमगार्ड तक तैनात है वही जतना की गाडियो की सुरक्षा राम भरोसे है । डीएम , एसपी और ADM सब के सब नियमो को ताख पर रखकर आम फरियादियो के आने-जाने वाले रास्ते पर कब्ज़ा कर VIP ट्रीटमेंट ले रहे है । इसी समाधान दिवस के दौरान अपने समस्याओं को लेकर आये चार फरियादियो की बाईक चोर ले उड़े और सिस्टम आम जनता को सुरक्षा का झूठा दिलासा देता रहा।

आमतौर पर माडल तहसील सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है । आला अधिकारिओ के मौजूदगी में बाईक चोरी की इस घटना से सनसनी फ़ैल गयी । दरअसल बलिया में एक माह से बाईक चोरी की घट्टना में जबरदस्त इजाफा हुआ है । समाधान दिवस में मौजूद डीएम से बाईक चोरी की घटना के बारे में जब पूछा गया तो डीएम ने पहले तो अनभिज्ञता जाहिर की पर जब ADM ने डीएम को बताया , तब डीएम ने घटना के जाच की बात कही।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...