SSC CGL: 9 मार्च को दोबारा होंगी ये परीक्षाएं !

0 22

नई दिल्ली– कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं में हो रही धांधली के लिए चल रहे विवाद और आक्रोश के बीच आयोग ने कुछ परीक्षाएं दोबारा कराने का फैसला लिया है।

आयोग देशभर में सीजीएल (टियर-ll) की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का पेपर-l (क्वांटिटिव एबिलिटी) और 21 फरवरी को साइबर सिटी, पटना में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का पेपर-l (क्वांटिटिव एबिलिटी) और पेपर-ll (इंग्लिश) का आयोजन दोबारा करवा रहा है। ये परीक्षा 9 मार्च को आयोजित की जाएगी।

Related News
1 of 56

इसके अलावा आयोग दिल्ली के एनिमेट इंफोटेक, मोहन कॉपरेटिवल इंडस्ट्रियल एस्टेट में बैठने वाले 318 और निर्माण इंफोटेक के 156 प्रभावित अभ्यर्थियों को भी पेपर-l और पेपर-ll में दोबारा बैठने की इजाजत देगी। ये अभ्यर्थी भी 9 मार्च को होने वाली परीक्षा में बैठ सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त प्रतिनिधित्व के मद्देनजर यह निर्णय लिया है जिसमें कहा गया है कि परीक्षा में बाधा डालने में ये छात्र शामिल नहीं थे।

गौरतलब है कि 17 से 22 फरवरी को आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर-ll) परीक्षा पर अभ्यर्थियों का कहना है कि ये पहले ही लीक हो गया था। इस लीक की जांच के लिए हजारों अभ्यर्थी नई दिल्ली में एसएससी बिल्डिंग के बाहर पिछले एक हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...