सपा के पूर्व विधायक के अंतिम संस्कार में प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने
गॉड ऑफ ऑनर के लिए घण्टों करना पड़ा इंतजार
अम्बेडकरनगर में सपा के पूर्व विधायक भीम प्रसाद सोनकर का अंतिम संस्कार कम्हरिया घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार के पूर्व गॉड ऑफ ऑनर के लिए घण्टो इंतजार करना पड़ा जिसकी सपाइयों ने निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
ये भी पढ़ें..तस्करों से मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर शहीद, चौकीदार की हालत गंभीर…
कई बड़े थे मौजूद…
घण्टो इंतजार के बाद गॉड ऑफ ऑनर हुआ तब जाकर चिता में आग लगाई गई। सपा के पूर्व मंत्री गोपीनाथ वर्मा, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद समेत बड़ी संख्या में सपा नेता मौजूद रहे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दूरभाष पर भीम प्रसाद सोनकर के बेटे से बात कर शोक संवेदना व्यक्त की सपाइयों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
प्रशासन की बड़ी लापवाही आई सामने
सपा नेता ने कहा कि एक पूर्व विधयाक के अंतिम संस्कार में यहाँ के प्रशासन द्वारा इतनी लापरवाही बरता जाना घोर निंदनीय है। इसके जिम्मेदार पर कार्यवाही की जानी चाहिए. आलापुर विधान सभा क्षेत्र से दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे भीम प्रसाद सोनकर का कल इलाज के दौरान निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें..पति का गुप्तांग जरूरत से ज्यादा था लंबा, कोर्ट पहुंची पत्नी, फिर जो बताया उड़ गए होश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्वीवेदी, अम्बेडकरनगर)