विश्व की प्रतिष्ठित संस्था में, डिप्टी गवर्नर बन जिले का नाम किया रोशन 

0 12

बहराइच — उत्तराखंड के रामनगर नैनीताल में हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल के अधिवेशन में कमल शेखर गुप्ता के उप मंडलाधीश द्वितीय के पद निर्वाचित होने पर समारोह का आयोजन एक होटल में हुआ। जिसमें उन्होंने जिले में सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

समारोह में लायंस इंटरनेशनल के उप मंडलाधीश कमल शेखर गुप्ता ने बताया कि नियमों के अनुसार वह एक साल बाद मंडलाध्यक्ष का पद संभालेंगे। यह पहला मौका होगा जब अवध क्षेत्र का कोई व्यक्ति इतनी बड़ी संस्था में मंडलाध्यक्ष बनने का गौरव हासिल कर सकेगा। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब जनपद में रक्तदान समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

Related News
1 of 1,456

अवध क्षेत्र में लखनऊ से लेकर नैनीताल तक के ३२ जिले शामिल हैं। यहां वह सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ अन्य काम पूरा करेंगे। लायंस क्लब की महिला विंग आशा के द्वारा भी बालिका शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या को रोकने आदि की दिशा में काम कर रही है। कार्यक्र्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, सरदार कुलदीप सिंह, आदर्श अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, नीतेश लाट, नवीन भानीरामका आदि मौजूद रहे।

(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...